Dhanuk Connect की वेबसाइट में आपका स्वागत् है । धानुक कनेक्ट का गठन समस्त धानुक बन्धुओं में एकता को बढ़ावा देने हेतु किया गया है । हमारा उद्देश्य सभी धानुक बंधुओ को एक मंच पर लाना हैं, यह मंच किसी विशेष समिति, इकाई, जिले या प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि सभी सम्माननीय धानुक बंधुओ के लिए हैं ।
Dhanuk Connect का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत तथा विदेशों में रह रहे धानुक बंधुओ के लिए भी हैं | हमारा आग्रह हैं की ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति संगठित हो एवं इस ऑनलाइन मिशन के माध्यम से सहयोग करे ताकि धानुक बंधुओ को सहायता व सेवाओं का लाभ मिल सके । हमारा प्रयास, धानुक समाज की प्रगति के साथ ही सभी वर्ग की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक और आर्थिक उन्नति के लिए है । धानुक प्रतिभा को मंच प्रदान करना, उन्हें भविष्य की योजनाओं में भागीदार बनाना, वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान करना आदि कार्यक्रम, जिससे सशक्त धानुक मंच बने एवं धानुक समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो ।
समाज के इस आधुनिक महायज्ञ में आप भी हमें अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते रहे इसी आशा के साथ, जय धानुक, जय भारत |
समाज के धार्मिक-शैक्षणिक-सांस्कृतिक-राजनैतिक आदि अन्य समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी एवं झलकियां
विभिन्न स्थानों पर रहने वाले सदस्य अपनी प्रोफ़ाइल, व्यवसाय के विवरण सहित बना सकते हैं एवं डायरेक्टरी सुविधा का उपयोग कर सकते है ।
विवाह योग्य युवक-युवती का फोटो सहित संक्षिप्त परिचय, वेबसाइट के माध्यम से सुरक्षित एवं सरल पंजीयन सुविधा ।
आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी कोशिश रहती है की केंद्र सरकार की नई स्कीम्स के अलावा, आपके राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे ।
सामाजिक संवाद बहुत ही महत्वपूर्ण है, सभी सदस्यों द्वारा एक दुसरे के भावनाओं, विचारों एंव भूमिकाओं को सम्मान देना आवश्यक है तभी समाज का सतत विकास संभव है ।
समाज के सदस्य अपने व्यवसाय को जैसे दुकानों,शोरूम,फैक्ट्री और अन्य आपूर्ति सेवाओं का विज्ञापन दे सकते हैं, जिससे व्यापारी बंधुओं को एक नया व्यावसायिक प्लेटफार्म मिलेगा। ।
सामाज को आप पर गर्व है
हम समाज के प्रतिभाशाली और उच्च पदों पर आसीन सदस्य जैसे डॉक्टरों, इंजीनियरों, वकीलों, अधिकारियों, खिलाड़ियों, आदि के लिए एक डिजिटल मंच प्रदान करते हैं । समाज के युवा,अध्यनरत छात्र-छात्राएं इस डिजिटल मंच से प्रतिभावान लोगों के अनुभव एवं ज्ञान से प्रेरणा प्राप्त कर सकें एवं अपने कार्य क्षेत्र में सफल हो सकें ।
प्रतिभावान लोगों की प्रोफाइल©copyright 2020, Dhanuk Connect, All Rights Reserved
Powered By: Kodonic Digitech Private Limited